ऊना के पांचों में से चार ब्लॉकों में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष नियुक्त, जिला प्रधान सुमित शर्मा ने चार ब्लॉकों के घोषित किये अध्यक्ष
जसवाल (ऊना) कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद जिला ऊना के पांच में से चार ब्लॉकों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा व यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू ने जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा की अनुशंसा पर भेजे गए नामों पर विचार करने के बाद ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा ही है। जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि ऊना सदर से सुरेश कुमार शर्मा (शेशा) , कुटलेहड़ ब्लॉक से सुखविन्द्र सिंह, चिंतपूर्णी ब्लॉक से सौरव शर्मा व गगरेट से ब्लॉक ठाकुर जगदीप कुटलेहड़िया को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगीं। हाई कमान की ओर से जिला ऊना के हरोली ब्लॉक अध्यक्ष के नाम पर भी हरी झंडी मिलते ही जल्द ही उसकी भी घोषणा कर दी जाएगी। सुमित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के सभी अध्यक्षो को जल्द कार्यकारिणी गठन के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है व जल्द ही सभी ब्लॉकों की बैठक लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी तथा 2022 के विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओ को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाएगा व कांग्रेस की सत्ता में वापिसी के लिए मजबूत रणनीति बनाई जाएगी ।