कामगारों को दी कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी
जसवाल, ऊना, 25 फरवरी: कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा आज धमांदारी स्थित कोसलाईट इंडिया में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कामगारों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह जानकारी निगम के शाखा कार्यालय मैहतपुर के प्रबंधक धर्मपाल ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में बीमाकृत कामगारों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई और उन्हें दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बद्दी कार्यालय के जन संपर्क अधिकारी चंद्र शेखर ने कामगारों निगम द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि निगम के तहत पंजीकृत कामगारों व उनके आश्रितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत कामगार बीमारी की स्थिति में अवकाश पर जाने पर उस अवधि के लिए औसत दैनिक वेतन का सत्तर प्रतिशत नकद भुगतान करने का भी प्रावधान है। इसके अलावा महिला कामगारों के लिए 26 सप्ताह के मातृत्व अवकाश के दौरान बारह सप्ताह के लिए शत-प्रतिशत वेतन के भुगतान का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में बीमाकृत व्यक्ति के बच्चों के लिए एमबीबीएस में दाखिले के लिए सीटें भी आरक्षित की गई हैं। इस अवसर पर ईएसआई मैहतपुर शाखा कार्यालय से बलवंत सिंह, ईएसआई औषधालय मैहतपुर से डॉ. दिव्य शक्ति चौहान, अलका देवी, संजीव शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।