जसवाल (ऊना ) सोमवार को जिलाप्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह ने कोरोना से जागरूकता अभियान के तहत पंजावर बाजार में मास्क बांटे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामप्रसाद, कैप्टेन अमरीक सिंह व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिब प्रमोद कुमार सहित, समाजसेवी हरमिंदर कुमार चौधरी कांग्रेसी नेता राजेश कुमार अर्शी, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, राम कुमार मनकोटिया, गुरमीत सिंह मिठू, अमन मनकोटिया व शान ठाकुर मौजूद रहे। इस अवसर पर राणा ने बताया कि ये मास्क मुकेश अग्निहोत्री जी द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान के तहत दिये जा रहे है। राणा ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री इस अभियान के तहत लाखों मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर व थर्मल स्कैनर आम जनता में बांट चुके है। राणा ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री जैसा नेता हरोली वासियों को मिलना बहुत ही गर्व की बात है। जो कि हर सुख दुख में अपने लोगों के साथ खड़े है। राणा ने बताया कि इस समय सम्पूर्ण प्रदेश में लोगो को लोकडाऊन में ढील दी जा रही है। जिसके तहत लोगो बेपरवाह हो रहे है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है, कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है। इसलिए मास्क लगा कर रखें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिनग बनाये रखें। अपना नंबर आने पर वैक्सीनेशन जरूर कवाएँ। राणा ने सभी जिलावासियों को संदेश दिया कि खुद भी बचें, अपने परिवार को भी बचाएं व अपने इलाके का भी ध्यान रखें। इस पावन अवसर पर राणा ने स्वयं व सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से लोगों की सेवा के लिए मुकेश अग्निहोत्री जी का धन्यवाद किया।

कोरोना से खुद भी बचें, अपने परिवार को भी बचाएं – राणा रणजीत सिंह
जागरूकता अभियान के तहत पंजावर बाजार में मास्क बांटे