डीसी ने किया लघु सचिवालय में कार्यालयों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
करनाल, आशुतोष गौतम ( 3 फरवरी ) डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने सोमवार देर सायं ई-दिशा, एमए ब्रांच, डीआरओ कार्यालय में जाकर औचक निरीक्षण किया और कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने ई-दिशा केन्द्र में बैठे कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति अपने दस्तावेज बनवाने के लिए उसको दिक्कत न हो इसके लिए नम्बर आने पर ही व्यक्ति के कागज लिए जाएं, लाईन के अनुसार ही सुविधा दी जाए। बिना लाईन के किसी भी व्यक्ति के दस्तावेज न लिए जाएं और न ही कोई भाई-भतीजावाद व आपसी तालमेल को बढ़ावा दिए जाए, सभी के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए ताकि सभी सरकार की सुविधाओं का ठीक से लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि ई-दिशा में अपने दस्तावेज बनवाने वाले व्यक्ति के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया जोकि बैठकर अपने नम्बर का इंतजार कर सकते हैं। हर प्रकार से प्रशासन की ओर से सुविधा दी गई है। किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार ई-दिशा में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर सीटीएम डा. पूजा भारती, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, अमित राणा, नाजर अमित नैन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।