हिमाचल में शिव सेना पार्टी करेगी उच्च स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार,पार्टी हाई कमान ने दिए निर्देश
जसवाल ( ऊना ) हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनावों की आहट के चलते शिव सेना पार्टी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाने के लिए जुट गई है । शिव सेना पार्टी के राष्ट्रिय हाई कमान के दिशा निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय संगठक गुलाब चन्द दुबे के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शिव सेना पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का विशेष स्तर पर उच्च स्तरीय विस्तार किया जाऐगा । शिव सेना पार्टी हिमाचल प्रदेश में लम्बे समय से कार्य कर रही है । इस बार पंचायती चुनावों में अपनी ठोस उपस्थिति दर्ज करा सकती है । वहीं हिमाचल प्रदेश शिव सेना पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव दत्त वशिष्ठ ने बताया कि राष्ट्रिय पार्टी हाई कमान व राष्ट्रिय संगठक गुलाब चन्द दूबे के दिशानिर्देशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शिव सेना पार्टी उच्च स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करेगी । शिव दत्त वशिष्ठ ने कहा कि शिव सेना पार्टी हिमाचल प्रदेश में पंचायती निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवारों को उतारेगी । पंचायती चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभाऐगी ।