ब्राह्मण सभा की बैठक 16 नवंबर को बटाला में होगी
नीना गौतम कुल्लू, 11 नवंबर। ब्राह्मण उत्थान सभा आनी की बैठक 16 नवंबर
को खनी पंचायत के बटाला गांव में आयोजित की जाएगी। ब्राह्मण सभा आनी के
अध्यक्ष खयाले राम शर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों को समाज में आ रही
विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने तमाम सदस्यों को
बैठक में भाग लेने का आहवान किया है।