वरिष्ठ पत्रकार बीरबल शर्मा के पिता के निधन पर पत्रकार एकता मंच ने जताया शोक
Baddi 2 दिसंबर ( कविता:गौत्तम ) मीडिया एवं साहित्य जगत के समस्त प्रतिनिधियों ने दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता एवं सुप्रसिद्ध छायाकार हिमाचल गौरव बीरबल शर्मा के पिता किरपा राम शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। किरपा राम का हमीरपुर जिले के मसलाना कलां गांव में अपने निवास स्थान पर निधन हो गया, वे 98 वर्ष के थे एवं पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे। पत्रकारों शांति गौत्तम,रणेश राणा, रूप किशोर, सुरेंदर शर्मा,जय कुमार,सुमित शर्मा,सचिन बैंसल,बंशीधर शर्मा,अरुण डोगरा रीतू,सतीश शर्मा,वसुदेवनन्दन, रणधीर जसवाल,आशीष पटियाल, सतीश बंसल,अरविंद गोयल,उज्ज्वल बंसल,कविता, सिमरन, कुष्मलता,, ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Tags: Solan