श्रद्धालुओं ने लिया संत प्रवर विजय कौशल महाराज जी का आर्शीवाद
करनाल, आशुतोष गौतम ( 6 मार्च ) संत प्रवर विजय कौशल महाराज ने कहा कि यदि घर में सुख और शांति चाहते हैं तो बुरे कामों को छोड़कर हमेशा इंसान को भजन, भक्ति और सुमिरन करते रहना चाहिए। किसी से भी वैरभाव न करें, बल्कि सभी के साथ प्रेम प्यार से रहना सीखें। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनोंं में हिस्सा लेने से मनुष्य के मन को शांति मिलती है। संत प्रवर विजय महाराज ओपीएस विद्या मंदिर में श्री हरि कथा प्रचार समिति की ओर से आयोजित भगवान श्रीराम कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं को प्रवचन कर रहे थे। इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर संत प्रवर विजय कौशल महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया। इधर श्री हरि कथा प्रचार समिति के महासचिव सुनील गुप्ता के परिवार ने भी महाराज के चरणों में नत्मस्तक होकर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर अविनाश बंसल, हरिकृष्ण गुप्ता, राजेश गुप्ता, कैलाश गुप्ता, शशिभूषण गुप्ता, सुनील गुप्ता, सतीश गर्ग, अंकुर गुप्ता, प्रवीण गोयल, पुनीत मित्तल, संजय बंसल, अनिल गुप्ता व प्रदीप गुप्ता समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।