जिला में 3894 किशोरों को लगी कोवैक्सीन की पहली डोज़ः डीसी
BHT news, ऊना, 6 जनवरी – जिला ऊना में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज 3894 किशोरों को कोवैक्सीन की पहली डोज़ दी गई। सरकारी स्कूल के 1856 विद्यार्थियों तथा निजी स्कूलों के 1533 छात्रों सहित 505 अन्य किशोरों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में 7, 8, 9, 10 व 11 जनवरी को जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार 7 जनवरी को जीएचएस धलवाड़ी, घगोह, किन्नू, कुठियाड़ी, रावमापा चैकीमन्यार, जीडीसी चैकीमन्यार, पॉलटैक्निकल कॉलेज अंबोटा, रावमापा गुगलैहड़, रावमापा मावा सिंधियां, रावमापा रायपुर माला, हिम अकादमी मरबाड़ी, डीएवी कॉलेज दौलतपुर, माऊंट एवरेस्ट कुठार कलां, जेएनवी पेखुबेला, जीएचएस लम्लैहड़ी, एमएमलाल पब्लिक स्कूल, रावमापा कुरियाला व शिवा मॉडल स्कूल में बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार 8 जनवरी को रावमापा तलमेहड़ा, टकोली व अम्बेहड़ा, यूएस ग्लोबल स्कूल संगनेई, जीएचएस थप्पलां, रावमापा कुठार कलां, चड़तगढ़, जीएचएस रायपुर, माता सरस्वती स्कूल, जीएचएस झूडोवाल व रावमापा चताड़ा में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। राघव शर्मा ने कहा कि 9 जनवरी को रावमापा बौल, क्यिारियां, मंदली, रायपुर मैदान, परोईयां, चुरड़ी, व तलाई, वशिष्ट पब्लिक स्कूल में बच्चों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को जीएचएस मैडी, भैरा, रावमापा अंब, रावमापा धुसाड़ा, राजकीय आईटीआई बंगाणा, रावमापा बहडाला, रावमापा अंब तथा 11 जनवरी को जीएचएस बडैहर व रावमापा भडोलिया कलां में बच्चों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दी जाएगी। जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 तक पैदा हुए सभी बच्चे अपना कोविड टीकाकरण करवाने के लिए पात्र हैं।