झींझाड़ी गोलीकांड में मास्टर मांइड सहित 4 आरोपी गिरफतार
करनाल, आशुतोष गौतम ( 3 जनवरी ) गांव झींझाड़ी में शाम को करियाना की दुकान पर काम कर रहे गोल्डी, उसके पिता जयभवान व चाचा धर्मबीर वासी झींझाड़ी पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिस संबंध में गोल्डी के पिता जयभगवान की शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा धारा 307, 34, 452,120-बी भादस व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सीआईए-2 इन्चार्ज निरीक्षक दीपक कुमार को सौंपी गई। जिन्होंनें एएसआई प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की जांच करते हुए आरोपीयो की तलाश शुरू की। एएसआई प्रवीन कुमार ने अपनी कुश्लता का परिचय देते हुए गोलीकांड के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी नरेश पुत्र फुल सिंह वासी अंजनथली व उनके अन्य साथी सुनिल पुत्र रोशन लाल वासी अंजनथली और सुटर राहुल पुत्र प्रहलाद सिंह वासी मुंदड़ी थाना पुंडरी जिला कैथल व सोनू पुत्र सुल्तान सिंह वासी गांव मुंदड़ी थाना पुंडरी जिला कैथल को गुप्त सुचना के आधार पर कल को कुरूक्षेत्र से गिरफतार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गत वर्ष-2019 में गोल्डी वासी झींझाड़ी द्वारा मुख्य साजिशकर्ता नरेश अंजनथली के साले विकास उर्फ पिंटू वासी दादूपूर के संबंध में मुखबरी देकर कृष्ण दादूपूर द्वारा उसकी हत्या करवाने में सहायता की गई थी। जिस रंजिश के चलते नरेश द्वारा अपने साले की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साीियों के साथ मिलकर उपरोक्त घटना की साजिश रचकर उसे अंजाम दिया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी अपराधिक धाराओं के तहत मामलें दर्ज हैं, जिनके संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस टीम ने आरोपियो ं के कब्जे से वारदात के समय प्रयोग की गई एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर बरामद गई। पुलिस टीम ने आज सभी आरोपियो ं को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया और दौराने रिमांड आरोपियो से पूछताछ कर वारदात में प्रयोग अन्य हथियार व वाहन बरामद किया जाएगा।