कृषि विभाग ने किसानों को वितरित किया निशुल्क मक्खन घास
राजीव धीमान ( बंगाणा ) मुच्छाली पंचायत के वार्ड नंबर 5 में कृषि विभाग द्वारा किसानों व पशुपालकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड 5 में सोमवार को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षित किसानों को निशुल्क मक्खन ग्रास वितरित किया गया। यह घास पशुओं के दूध बढ़ोतरी के लिए लाभदायक होता है। इस मक्खन ग्रास से पशुओं में दूध की मात्रा एवं गुणवत्ता में वृद्धि करता है। यह उच्च प्रोटीन युक्त और रसीला एवं स्वादिष्ट होता है। इससे 10 से 15% दूध की मात्रा में बढ़ोतरी होती है या शीतकालीन चारा फसल है जिस की कटाई करीब चार-पांच बार की जा सकती है। ब्लॉक बंगाणा की बीटीएम शबाना ने किसानों को प्राकृतिक खेती से संबंधित खेती करने पर बल दिया ताकि किसान जो जहरीला पदार्थ रसायनिक खादों का प्रयोग कर रहा है उनसे छुटकारा पाया जा सके। इस अवसर पर सभी किसानों को प्राकृतिक रूप से सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती अपनाने को कहा । इस मौके पर एटीएम सतीश कुमार, कुटलैहड़ भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, रमेश चंद ,विमला देवी ,रचना देवी, आशा देवी ,कमला देवी, अनु वाला, बीना देवी , व्यासा देवी ,समेत करीब 30 किसान मौजूद रहे।