नशे की बडी खेप के सहित आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
करनाल, आशुतोष गौतम ( 5 मार्च ) सीआईए-1 इन्चार्ज निरिक्षक दीपेन्द्र राणा ने मीडिया को मुखाबित होते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेशों और दिशा निर्देशों अनुसार कार्य करते हुए उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सीआईए-1 की टीम को बडी कामयाबी मिली है। पिछले कुछ दिनों से हमें नशा तस्करी के इनपुट गुप्त सुत्रों से प्राप्त हो रहे थी। हमें इस संबंध में तलाश काफी दिनों से थी गुप्त सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए-1 की टीम ने मुनक चोैक नहर पुल असंध रोड घरोैंडा नाका लगा कर एक आरोपी बिल्लू पुत्र नत्थी राम वासी श्याम गढी थाना कांदला जिला षामली उ.प्र. को 204 किलोग्राम डोडा पोस्त व ट्रक सहित गिरफतार किया जिसकी अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रूपये है। इस संबध में थाना सदर में मुकदमा धारा 15/27-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह पहले मिंटू पुत्र ओमप्रकाश वासी गांव झिंझाना उ.प्र. के पास ड्राईवरी का काम करता था। जो नशे का एक बडा तस्कर था। जो बिल्लू उसके साथ भी नशा तस्करी का काम करता था। जो अब ओमप्रकाश करीब 8-10 महिने से सहारनपुर जेल में बंद है। अब बिल्लू ओमप्रकाश के जेल जाने के बाद जल्दी अमीर बनने के लिये अपने स्तर पर तस्करी का काम करना शुरू कर दिया था। आरोपी, यह नशे की बडी खेप चिप्स के रॉ मेटेरीयल मे छुपा कर ट्रक में लोड करके इंदौर से काशीपुर उत्तराखण्ड लेकर जा रहा था। जिसको करनाल पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुये गिरफतार कर लिया। जिसको आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से नशा तस्करी के संबंध में और जानकारी प्राप्त की जायेगी।