घमंडिया की हेट स्पीच पर चुप क्यों हैं राहुल गांधी?
BHT news,ऊना, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने घमंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर लगातार की जा रही ओछी बयानबाज़ी को उनका अहंकार बताया है व इन नेताओं को देश से माफ़ी माँगने की बात कही है। पहले उदयनिदी और फिर ए राजा ने सनातन पर आपत्तिजनक टिपणी की। कंवर ने कहा इतिहास गवाह है कि सनातन और हिंदू सभ्यता को मिटाने की कोशिश मुग़लों और अंग्रेजों ने आज से नहीं सदियों से की है, लेकिन सनातन सत्य है,शाश्वत है,अजर है, अमर है। सनातन को लेकर जैसी टिप्पणी आजकल घमंडिया गठबंधन के नेता कर रहे हैं ईश्वर से यह कामना करता हूँ कि इन घमंडिया गठबंधन के नेताओं का अहंकार और घमंड थोड़ा कम करे इनकी सोच में थोड़ा सुधार कर दे, थोड़ी सद्बुद्धि दे दे, क्योंकि इनका अहंकार और घमंड इनको इतने निचले स्तर के बयान देने पर मजबूर करता है कि वह सनातन धर्म को मिटाने की बात करते हैं। ये हिन्दुओं को अपमानित करते हैं लेकिन मैं याद करवाना चाहता हूँ सभी घमंडिया गठबंधन के नेताओं को कि इस सोच को रखकर मुग़ल आकर चले गए, अंग्रेज़ आकर चले गए, सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगा और श्रीमान राहुल गांधी की नफरत की दूकान में जो नफरती सामान हैं वे घमंडिया गठबंधन के नेता बेच रहे हैं। एक के बाद दूसरा हिन्दू समाज को, हिन्दू धर्म को और सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं, ये देश कभी स्वीकार नहीं करेगा, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि श्रीमान राहुल गांधी कहां सो रहे हैं? जागिए राहुल जी, यह नफरत का बाजार जो आप फैला रहे हैं, देश से माफ़ी मांगने का समय आया है। आप देश को बताइये क्या इनके बयानों से आप सहमत हैं? क्या यह कानून का उल्लंघन नहीं? संविधान का उल्लंघन नहीं? क्या यह संविधान की धज्जियाँ नहीं उड़ाई जा रही हैं? क्या यह हेट स्पीच नहीं? अगर है तो क्या घमंडिया गठबंधन के नेताओं को देश से माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए? और कांग्रेस का हाथ नफरती नेताओं के साथ क्यों है? आप की चुप्पी आपका मौन यह दिखाता है कि राजनीति आपको ज़्यादा प्यारी है और हिन्दुओं का अपमान करने के लगातार प्रयास जारी हैं, लेकिन एक बात मैं स्पष्ट कर दूँ कि ‘सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’