सीएम जय राम ठाकुर गगरेट में कुल 180.30 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे
BHT news, ऊना, 1 अप्रैल – मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज गगरेट विस क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान गगरेट विधानसभा क्षेत्र में लगभग 180.30 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि 43.37 करोड़ रुपए से गगरेट लोहारली चुरुड़ू रोड पर स्वां नदी के ऊपर बनने वाले डबल लेन पुल का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से गगरेट तथा चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के निवासियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।
विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि इस बड़े प्रोजेक्ट के साथ-साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंदवाड़ा में 3.53 करोड़ से ट्यूबवैल के सुधारीकरण परियोजना, 3.79 करोड़ से सलोह बेरी, भद्रकाली, मावां कोहलां ट्यूबवैल के सुधारीकरण, 3.73 करोड़ से गुगलैहड़, कुठेड़ा जसवालां, मावां सिंधियां, टटेहड़ा, बदोह में ट्यूबवैल के सुधारीकरण, 27.64 करोड़ रुपए से काला पंगा, मावां कोहलां उठाउ पेयजल योजना और जीडब्ल्यूएएस के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। राजेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 1.85 करोड़ से शिवपुर व बणे दी हट्टी के लिए उठाउ पेयजल योजना, 5.55 करोड़ से दौलतपुर शहर के लिए पेयजल योजना, 2 करोड़ रुपए से डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबोटा की वर्कशॉप, 1.34 करोड़ रुपए से मरवाड़ी में साईंस लैब भवन, 10.71 करोड़ से गगरेट अस्पताल के नए भवन और 17.34 करोड़ से कलरुही खड्ड के पुल का शिलान्यास करेंगे। गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गगरेट विस क्षेत्र के लिए 5.19 करोड़ से निर्मित झंगोली खड्ड ब्रिज का लोकापर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसके अलावा नंगल-मुबारिकपुर-तलवाड़ा रोड के सुधारीकरण कार्य, 5.95 करोड़ से एनएच-70 थपलां रोड के अपग्रेडेशन, 2.53 करोड़ से दौलतपुर से पिरथीपुर उपरला रोड के अपग्रेडेशन, 2.49 करोड़ से गुगलैहड़ सड़क, 2.51 करोड़ से मैदानगढ़ से मुहाल जोह तक सड़क के स्तरोन्न्यन, 5.95 करोड़ रुपए से जीतपुर बेहड़ी सड़क के स्तरोन्नयन, 13.63 करोड़ से शिवबाड़ी से दियोली सड़क के स्तरोन्नयन कार्य के अलावा लोक निर्माण विभाग के मंडल व उपमंडल कार्यालय दौलतपुर का उद्घाटन करेंगे। सभी उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत मुख्यमंत्री लोहारली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।