18 को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौड़ ऊना सदस्यता अभियान एवम जिला की बैठक में होंगे शामिल कुलदीप राठौड़:
BHT news, ऊना (16 फरवरी) 8 फरवरी को सदस्या अभियान की शुरवात हो चुकी है और उस अभियान के तहत हमारे प्रभारी दीप दास मुंशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर 18 तारीख को ऊना में जिला स्तरीय बैठक में शिरकत करेगे। यह बात आज पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विजय डोगरा ने कही ।उंन्होने कहा कज इस बैठक में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी फ्रंटलाइन ओरिजिनेशन के सदस्य सेवादल महिला, यूथ कांग्रेस, इंटक, बुद्धिजीवी वर्ग, और व्यापार सेल , लीगल सेल,के सभी सहयोगी 18 फरवरी को उपस्थित रहेंगे । उंन्होने कहा कि यह दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण रहने वाला है और इस दिन आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी उंन्होने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से बैकफुट पर हैं रठौर की लोकप्रियता और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की जुगलबंदी से जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी कि सरकार व लोग वह परेशान है और उनको ऐसे लगता है कि विपक्ष तो अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी को ऐसे लगता है कि कहीं ना कहीं हम हस्तक्षेप कर रहे हैं हम पहले दिन से यह कहते आए हैं कि एक सकारात्मक पक्ष की भूमिका आप लोगों को जो जनता द्वारा दिया है वह भी निभाएंगे और हम लोग निभा भी रहे हैं जो जनता से जुड़े मुद्दे हैं उनको उठाना विपक्ष का काम है सरकार सुने चाहे ना सुने वह उनके विवेक के ऊपर हमने छोड़ा हुआ है उंन्होने कहा कि कांग्रेस आम जनमानस से जुड़े मुद्दे हमेशा उठाती रहेगी और 2022 में नवंबर में चुनाव होंगे तो कांग्रेस पूर्ण बहुमत से यहां पर प्रदेश में भी सरकार बनाएगी। उंन्होने भारत के पांच अन्य राज्यो में हो रहे चुनाव के ऊपर बोलते हुए कहा कि इसमें पंजाब और उत्तराखंड में हम पूर्ण बहुमत से हम सरकार बनाने जा रहे हैं गोवा में भी हम सरकार बना रहे हैं और यूपी में जिस तरह से आज 80- 20 की बात जो आज भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं उसके खिलाफ भी आज लोग मतदान करेंगे ।और कांग्रेस एक अच्छी बढ़त के साथ आगे निकल कर आएगा।