नशे के अवैध कारोबार पर शिंकजा कसते हुये पुलिस ने 880 लीटर लाहन और 282 बोतल अवैध शराब को किया काबू
करनाल, आशुतोष गौतम (15 जून ) पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिषा-निर्देश में नशा विरूद्ध अपराधों पर रोक लगाने के प्रयासरत करनाल पुलिस निंरतर कार्यरत है। जिला पुलिस ने नशा विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 10 जून से 14 जून तक कुल 4.480 ग्राम स्मैक, 282 बोतल अवैध शराब व 880 लीटर लाहन बरामद किया। इस संबंध में आरोपी सोनू वासी गांव कैलाश को गांव से 12 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई। आरोपी सतीश वासी गावं संगोही को नजदीक सरवन माजरा से 24 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया। आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी दिलबाग सिंह थाना असंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई व आरोपी रामपाल उर्फ कालू उर्फ राण्डा वासी गावं अलावला को गांव से 8 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना असंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। इसी संबंध में आरोपी कालू उर्फ भीमसैन वासी धक्का बस्ती नियर वाल्मिकी मंदिर करनाल को नई अनाज मण्डी से 24 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी मोहन सिंह वासी गावं स्टौण्डी को गांव से 12 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपियान सूबे सिंह वासी गावं डेरा लांगरा को गांव से 100 किलो लाहन सहित व आरोपी केहर सिह वासी गांव डेरा लांगरा को गांव से 60 किलो लाहन सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना निसिंग मे मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी अमित उर्फ मित्ता वासी गांधी नगर करनाल को रामनगर से 72 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया। आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई व आरोपी देवेंद्र कुमार वासी गांव अंजनथली को साईं मंदिर के पास से 32 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32-33 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपियान करनैल सिंह वासी अंजनथली को नियर सौंकडा चौक से 7 बोतल अवैध शराब सहित व आरोपी जोरा सिह वासी गांव अंजनथली को तरावडी-निलोखेडी रोड से 16 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया। आरोपियान के खिलाफ थाना बुटाना में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी लखविंद्र वासी गावं खेजरीबाद को जीवन चनाना कॉलेज असंध से 6 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना असंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई व आरोपी मदन लाल वासी गांव कारसा दोद को गावं निगदू से 12 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना निगदू में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी विशाल वासी गावं बीजना को गावं से 12 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी बिट्टू वासी गांव रामनगर को चार खम्बा चौक से 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई और आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू वासी गावं उत्तम नगर को गांव उत्तम नगर से 8 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 32-33 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। इसके अलावा आरोपियान कृष्ण वासी अर्जुन गेट, संजय वासी अर्जुन गेट को हांसी चौक से 12 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना सिटी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई व आरोपियान सुनील कुमार उर्फ सोनू वासी गांव रावर को गांव से 8 बोतल अवैध शराब सहित व आरोपी दारा राम वासी गावं रावर को गांव से 7 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना मधुबन में मुकदमा दर्ज किया जाकर कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी मलकीत सिंह उर्फ पज्जू वासी गांव बुढ्ढा खेडा को गांव से 540 लीटर लाहन सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32-33 में मुकदमा दर्ज किया जाकर कार्यवाही अमल में लाई गई व आरोपी भूपेंद्र सिंह उर्फ पिण्डी \वासी वार्ड नं.15 असंध को गांव असंध से 4.480 गा्रम स्मैक सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना असंध एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। उपरोक्त आरोपियान के खिलाफ लॉकडाउन की उल्लंघना करने व अवैध शराब बेचने व रखने के अपराध में आबकारी अधिनियम व भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।