डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
जसवाल, ऊना मंगलवार को डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्यतिथि के रूप में नगर परिषद ऊना के प्रतिष्ठित बाबा अमरजोत बेदी ने शिरकत की।स्थानीय कमेटी के उपप्रधान बलविंदर सिंह, सदस्य आशुतोष शर्मा, महेंद्र सैनी, स्कूल के प्राचार्य अतुल महाजन, प्रेरणा महाजन व शिक्षकों ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों का विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत किया।अमरजोत बेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। डीएवी संस्थाओं ने सदैव समय की आवश्यकता के दृष्टिगत जनता की मांग के अनुरूप शिक्षा प्रदान की है। उन्होंने छात्रों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने और सफल भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया जिससे स्कूल को गौरवान्वित किया जा सके।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम राम स्तुति ‘राम सिया राम सिया राम जय जय राम’ के उद्घोष से विद्यालय प्रांगण गूंजाएमान हो उठा। कक्षा प्रथम, द्वितीय के छात्रों द्वारा फैशन शो की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। योग क्रियाओं पर आधारित देशभक्ति गीत’ चक दे इंडिया’ ने देशभक्ति का जोश पैदा कर दिया। हिमाचली संस्कृति को दर्शाती पहाड़ी नाटी ‘नाटी दा चस्का बुरा’ ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। पुराने समय की गीतमाला को डीएवी आर्केस्ट्रा द्वारा पेश किया गया जिसकी खूब सराहना की गई। पंजाबी भांगड़ा ने सब में जोश भर दिया वही नाटी, भांगड़ा, पाश्चात्य नृत्य की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही। तत्पश्चात प्राचार्य अतुल महाजन ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति और बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा विद्यालय विकास की प्रगति के बारे में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे संस्था पर विश्वास रखें और अधिक से अधिक विद्यालय की प्रगति में सहयोग करें। मुख्यतिथि व विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देवेंद्र चंदेल ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने छात्रों को नैतिकता, बुद्धिमत्ता और जीवन में सफल होने के अपने अनुभव सांझा किये और मेधावी छात्रों को प्रेरणादायक व्याख्यान दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों के भी विचारों को एक दिशा दी और कहा कि डीएवी संस्था ने देश को महान राजनीतिज्ञ, कुशल डॉक्टर ,इंजीनियर व महान शिक्षाविद दिए हैं।शैक्षणिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में आदर्श ,गीतांजलि जोशी, विभास शर्मा, रवनीत कौर, श्रेष्ठा शर्मा ,रितेश चौहान, छवि ,रुद्राक्ष , सांची शर्मा उमंग धीमान, निश्चय ,विवेक राणा ,कनिक चौधरी, हरमन सिंह ,अंशुल भारद्वाज, सुकृति, संचिता, आदित्य शर्मा, आदित्य वीर सिंह राणा ,पार्थ डोगरा, संतोष सैनी ,सानवी सैनी, सुमेधा शर्मा , सूजल ठाकुर व मनीषा कटनोरिया को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेल कूद में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की पहचान बनाने वालों में कुलदीप सैनी, अगम, पुष्कल, मयंक ठाकुर ,अनिका, कृष्णा अंकुश सांभर, वाणी, सौम्या नव्या, रितिका, तनीषा, नितिमा ,खुशी , साधिका, अनुज कंवर, वेंकटेश वीरेश, सक्षम, ओजस्वित, दिव्यांश विग्नेश, भविष्य ,तेजस, वैभव, कृति को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पाने वाली एंजेलिना को प्रशस्ति पत्र व समृद्धि चिन्ह से सम्मानित किया गया। शिक्षक वर्ग में से सर्वश्रेष्ठ कक्षा सज्जा के लिए रंजना, उषा ,निशा शारदा, राजविंदर ,अनुपमा, मधु अरोड़ा, गीतिका, सुनील ,राजेश आंगरा, मोनिका ,बिंदु वाली, रेखा, वंदना जोशी ,मंजू, शिवलता, योगिता, व रेनू परमार को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में विद्यालय के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी नमित शर्मा, डीएवी रैहन की प्राचार्य रश्मि जमवाल, नादौन के प्राचार्य सुरजीत राणा, करमिन्द्र कौर, नमिता शर्मा, दीपिका बस्सी, सोनिका, किरण भयाना ने उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। अंत में स्थानीय समिति के सदस्य आशुतोष शर्मा ने मुख्यातिथि, आगंतुकों, अभिभावकों, शिक्षकों व प्रेस बंधुओं का धन्यवाद किया।