केंद्रीय बजट 2020 का किया गया विस्तृत विश्लेषण
करनाल, आशुतोष गौतम ( 25 फरवरी ) पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में फरवरी में प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट का विस्तारपूर्वक विश्लेषण किया गया। महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की सहायक प्रोफेसर मोनिका बंसल मुख्य वक्ता रही। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बजट को बड़े ही साधारण तरीके से समझाया और बजट के सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलुओं की चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह बजट देश के आर्थिक विकास के लक्ष्य को हासिल करने का एक यंत्र है। वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष मैडम चंचल रानी ने बताया कि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं जिससे विद्यार्थियों को देश में चल रहे वर्तमान घटनाक्रम की जानकारी मिलती रहती है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित के लिए इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रोफेसर मीनू, प्रोफेसर दीपा ढुल, प्रोफेसर नीलम शर्मा, प्रोफेसर सुनील नरवाल, प्रोफेसर विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।