गरीब लोगों की सहायता के लिए झुग्गी-झोपडय़िों में बांटा गया राशन
करनाल, आशुतोष गौतम ( 28 मार्च ) कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं जनता इसका पालन करते हुए अपने घरों में ही है जबकि जरूरतमंद चीजों को लेकर आमजन को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है इसको लेकर आज इंद्री की झुग्गी-झोपडय़िों में रहने वाले गरीब लोगों की सहायता के लिए जेजेपी युवा नेता इंद्री चरणजीत सिंह ढूंगरा व् समाजसेवी होशियार सिंह ने सामाजिक संगठनों की सहायता से इन झुग्गी झोपडय़िों में खाने-पीने का राशन बटवाया व उनको जागरूक किया। चरणजीत ढूंगरा ने कहा कि आज इस महामारी को लेकर पूरा देश में संकट है और संकट की इस घड़ी में हम सबका दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा लगाए गए लाक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें व प्रशासन का सहयोग दें। एकता का परिचय देते हुए ही हम इस जंग को लड़ सकते हैं, खुद को और अपने देश को बचा सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि घरों से बाहर न जाएं सरकार हर किसी गरीब के लिए प्रयासरत है किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जायेगा। इस अवसर पर चरणजीत सिंह ढूंगरा, कुलदीप सिंह, समाजसेवी डॉ होशियार सिंह, राजवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, राजवीर सिंह, जगन दीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।