कहा जनमंच बन्द करना कांग्रेस सरकार का जन विरोधी व दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय
जसवाल, ऊना : पूर्व सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं को बंद करना प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री ने सरकार द्वारा आयोजित इंतकाल अदालतों पर तंज कसते हुए कहा है कि पूर्व की भाजपा सरकार ने जनता की सुविधा के लिए जनमंच जैसी कल्याणकारी गतिविधि आरम्भ की थी जिससे लोगों को एक स्थान पर बहुत सी समस्याओं का समाधान मिलता था। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार चलने वाली एक प्रक्रिया है और ऐसे में जनहित में शुरू किए गए कार्यों को रोकना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई इंतकाल अदालत पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केवल इंतकाल ही नहीं बल्कि कई तरह के प्रमाणपत्र, जानकारी, शिकायतों का निपटारा और भी बहुत से काम जनमंच के माध्यम से पूर्व सरकार के कार्यकाल में एक ही स्थान पर हो जाते थे। जनमंच से लोगों का समय बचत था और समस्या का भी हल होता था। उन्होंने कहा कि ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम को बंद करना जनहित में नहीं है। साथ कंवर ने कहा कि वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 भी केवल जनशिकायत निवारण नम्बर रह गया है। यहां दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही अथवा समाधान जनता को अब नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह कार्यक्रम बन्द होने से जनता को या अफसरों की खुशामद करनी पड़ रही है और छुटभैया नेताओं की शरण मे जाना पड़ रहा है जो स्वस्थ लोकतंत्र का उचित उदाहरण नहीं है। उन्होंने सरकार को फिर से जनमंच आरम्भ करने व 1100 नम्बर के औचित्य को बनाए रखने की नसीहत देते हुए कहा है कि केवल एक इंतकाल अदालत के स्थान को जनमंच कार्यक्रम को उचित रूप से फिर से जनहित में शुरू किया जाना चाहिए।