हथियार के बल पर लुट की दहशत फैलाने वाले गिरोह की निकली हेकड़ी, 11 वारदातों का हुआ खुलासा
करनाल, आशुतोष गौतम ( 30 जनवरी ) पिछले कुछ दिनों से जिला करनाल के असंध कस्बा व आसपास के क्षेत्र में लुट का एक गिरोह सक्रिय था, जो आने-जाने वालों के साथ हथियार के बल पर मारपीट करके लुट व छीनाछपटी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। जिससे राहगीरों में दहशत का माहौल्ल था, इस संबंध कई मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने प्रबंधक थाना असंध निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्वू को इस संबंध में कड़ा संज्ञान लेने के निर्देश जारी किए गए। जिसपर प्रबंधक थाना ने उप-निरीक्षक बलवान सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर इन वारदातों के संबंध में जांच शुरू की। उप-निरीक्षक बलवान सिंह ने जांच के इन मामलों के हर पहलु का गंभीरता से अध्यन किया गया। इसके साथ-साथ उनके द्वारा अपने गुप्त सुत्रों को भी सक्रिय कर दिया गया, जिनकी सहायता से उन्हें सुचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के एक आल्टो कार में घुम रहे हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके पास हथियार भी हैं, जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सुचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उप-निरीक्षक बलवान सिंह ने अपनी टीम के साथ संबंधीत स्थान खिजराबाद रोड़ से कैथल रोड़ की तरफ ड्ैन सड़क असंध पर घेराबंदी करके कार में सवार चार आरोपियों सचिन, मनदीप उर्फ गूला वासी राहडा थाना असन्ध, गोबिन्दा उर्फ आयरन वासी मलिकपुर, रामनिवास वासी मलिकपुर थाना सफीदों जिला जींद को गिरफतार किया। पुलिस पुछताछ में आरोपियोंं ने करनाल, जींद और कैथल में लुट की 11 वारदातों के संबंध में खुलासा किय। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 3 तेजधार हथियार और वारदात में प्रयोग की गाड़ी बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सचिन के खिलाफ पहले भी लुट व चोरी के 5 मामले दर्ज हैं और आरोपी मनदीप उर्फ गुला के खिलाफ भी लुट का एक मामला कैथल- जिला में दर्ज है। पुलिस टीम ने आज सभी आरोपियों के माननीय अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया व उनके कब्जे से वारदात के संबंध में पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी।
Attachments area