पूर्व एनजीओ नेता सुदर्शन शर्मा लालाजी का निधन
BHT news (ऊना) सुदर्शन शर्मा के निधन से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला शर्मा जो कि जिला परिषद सदस्य तथा महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी हैं ।उनकी आकस्मिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की लाला सुदर्शन एनएसयूआई से जुड़े हुए एक पूर्व छात्र नेता भी रहे तथा मास्टर प्रकाश चंद जो कि पूर्व विधायक और जिला ऊना के निर्माता भी रहे उनके सपुत्र थे। लाला सुदर्शन न केवल एक स्वास्थ्य कर्मचारी रहे बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों के लिए कर्मचारी यूनियनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे। सेवानिवृत्ति के बाद लाला सुदर्शन ने समाज सेवा में भी अहम भूमिका निभाई ।उनके इस आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि एक प्रबुद्ध व्यक्ति का इस संसार से जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बाबा बाल जी ने कहा कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दें और अपने चरणों में स्थान दे ऐसी हम कामना करते हैं ।
उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रैंयसरी में किया गया। लाला सुदर्शन अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला शर्मा तथा बेटा व बेटी छोड़ गए हैं । शोक प्रकट करने वालों में जिला अध्यक्ष कांग्रेस रणजीत राणा ,प्रदेश उपाध्यक्ष वरिंदर धर्मानी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा ,प्रदेश सचिव देशराज गौतम देशराज मोदगिल, दविंदर भुट्टो, कर्नल धर्मेंद्र पटियाल, सुमित शर्मा, संजीव सैनी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक शर्मा ,ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष दौलत राम, मोतीलाल , प्रधान गांव रांयसरी बलविंदर कुमार, प्रधान झलेडा गुलशन कुमार, युवा कांग्रेस महासचिव अंकुश शर्मा, प्रवक्ता सौरव सेखड़ी ,एडवोकेट विजय शर्मा इत्यादि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।