गगरेट के नवनिर्वाचित विधायक चैतन्य शर्मा ने विधानसभा में पद और गोपनीयता की ली शपथ
BHT news (ऊना) गगरेट के युवा कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा ने विधानसभा में आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान चैतन्य शर्मा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस पार्टी आलाकमान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गगरेटवासियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि गगरेटवासियों और कांग्रेस पार्टी के प्यार, भरोसे और आशीर्वाद से आज विधानसभा में वह पहुंचे हैं। इसलिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। चैतन्य शर्मा ने इस मौके पर गगरेट के विकास के लिए अपनी तीन प्राथमिकताएं भी बताई। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें चुना है, अब समय आ गया है कि कांग्रेस सरकार में उनके सपनों को पूरा किया जाए। चैतन्य शर्मा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अहम मुद्दा बताया। साथ ही उन्होंने गगरेट में इन तीनों बुनियादी मुद्दों को पूरा करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे और गगरेट में बेहतर शिक्षा के लिए काम करेंगे। इसके अलावा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर की जाएगी, जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। जबकि रोजगारपरक माहौल बनाया जाएगा, जिससे इन्वेस्टमेन्ट आएगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।