डीआरडीए हाॅल में गुड गवर्नेंस पर आयोजित हुई कार्यशाला
BHT news, ऊना, 23 दिसम्बर – 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे गुड गवर्नेंस सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को डीआरडीए हॉल में जिला स्तरीय गुड गवर्नेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आरएम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में अधिकारियों को संबोधित करते हुए आरएम शर्मा ने कहा कि सुशासन का उद्देश्य लोगों की बेहतरी है। सभी अधिकारी निर्धारित समयावधि में लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सुशासन के बिना कोई भी विकासात्मक योजना लोगों के जीवन में सुधार नहीं ला सकती। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं नागरिक अपने कर्तव्यों का प्रभावी तथा ईमानदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अपने कार्य के लिए आने वाले लोगों को प्रतीक्षा ना करवाएं अपितु लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा की जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान होने के उपरांत संबंधित व्यक्ति को अवश्य सूचित करें की उनकी समस्या का समाधान हो चुका है तभी वह व्यक्ति संतुष्ट होगा और यही अच्छा सुशासन है। सेवानिवृत्त एचपीएएस अधिकारी टेक चंद ने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान होना चाहिए तथा ग्रामीण स्तर तक लोगों की समस्याओं का समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय में अपने कार्य को निपटाने के लिए आए लोगों के साथ अधिकारी अच्छा व्यवहार करें और अपने अधीनस्थ स्टॉफ पर भी पूरी नजर रखें। यदि कोई व्यक्ति कार्यालय के बार-बार चक्कर काट रहा है तो उसे अवश्य पूछें कि वह किस कार्य के लिए आए हैं। सभी अधिकारी लोगों के हित के लिए कार्य करें लोगों की आप के प्रति जो उम्मीदें हैं उन पर खरा उतरने का प्रयास करें। डाईट प्रधानाचार्य देवेंद्र चैहान ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में दी जा रही सेवाएं तथा डाॅ अजय अत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं के बारे जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मिनिस्ट्री आॅफ स्किल डिवेल्पमेंट की ओर से शिवानी ने जिला में संचालित किए जा रहे स्वयं सहायता समूहों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एडीसी ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा ने कार्यशाला में आएं रिटायर्ड अधिकारियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन गावं की ओर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण स्तर तक के लोगों की समस्याओ का निर्धारित समयावधि में निदान करने के लिए जिला की विभिन्न पंचायतों में शिवर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों के लंबित पड़ें मामलों का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर एसी गुरसिमर सिंह, सीएमओ डाॅ मंजू बहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।