सरकार की घोषणाएं मात्र एक चुनावी स्टंट:- एस डी वशिष्ट
BHT news, una 16 अप्रैल, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर द्वारा कल चम्बा मे हिमाचल दिवस पर की गई घोषणाओं को लेकर बोलते हुए कहा कि अब हिमाचल प्रदेश सरकार भी aap के नक्शे कदम पर चलने पर मजबूर हो गई है उंन्होने कहा कि हिमाचल में कल की गई मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा मात्र एक चुनावी स्टंट है उंन्होने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली व पंजाब की जनता को आप पार्टी ने मूर्ख बनाया है उसी प्रकार अब प्रदेश सरकार आगमी विधानसभा चुनावों को देखते हुए घोषणाएं कर रही है उंन्होने कहा कि हिमाचल की जनता मूर्ख नही है जो इस प्रकार की घोषणाओं के झांसे में आकर उनको वोट करे गी, उंन्होने कहा कि पंजाब में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भी लोगो से बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन चुनाव के बाद अपनी सरकार बनने के बाबजूद आप आदमी पार्टी सिवाए एक रिश्वत खोरी हेल्पलाइन नम्बर के इलावा अभी तक कुछ नही कर पाई, उंन्होने सरकार को घेरते हुए कहा कि एच आर टी सी विभाग पहले से ही घाटे में चल रहा है परिवहन विभाग को सेलरी देने में सरकार पहले ही विफल रही है और अब महिलाओं के लिए 50% प्रतिशत किराए में छूट देने, ये कहा कि समझदारी है उंन्होने कहा कि सरकार लगातार लोगो से अपना विश्वास खोती जा रही है जिस कारण अब इस प्रकार की घोषणाओं को किया जा रहा है