कांग्रेस की बैठक जिलाप्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
BHT news, una मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ऊना की बैठक जिलाप्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह की अध्यक्षता में रायजादा रेसोर्ट ऊना में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर AICC के सचिव डॉ चन्दन यादव ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर सदर ऊना विधायक सतपाल सिंह रायजादा, AICC के पूर्व सचिव राकेश कालिया व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ऊना कांग्रेस के पांचो ब्लॉक अध्यक्ष एवम ऊना कांग्रेस के सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एवम कार्यकर्ता इस मीटिंग में शामिल हुए । इस मीटिंग में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने व आगामी चुनाव की रणनीति के बारे में विचार और विमर्श किया गया व सभी ने एकजुटता से आगामी चुनाव लड़ने का संकल्प किया।