लक्ष्य इंस्टीट्यूट द्वारा आई सेक्ट कौशल विकास यात्रा का ऊना में किया स्वागत
जसवाल, ऊना : आई सेक्ट की कौशल विकास यात्रा का अभिनंदन आज ऊना में हुआ । कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा व लेबर ऑफिसर सोहनलाल जलोटा आई सेक्ट के स्टेट कोऑर्डिनेटर नरेंद्र भट्ट, लक्ष्य इंस्टीट्यूट के मैनेजर सुरजीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि अक्षय शर्मा ने शिक्षा की गुणवत्ता और तरह-तरह के कार्यक्रम करने के प्रति प्रेरणा दी। स्टेट कोऑर्डिनेटर नरेंद्र भट्ट ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य देश के प्रति शिक्षित सामाजिक एवं आई सेक्ट का हिमाचल प्रदेश में चलाई जा रहे प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यात्रा 3 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर 2023 तक हिमाचल में भ्रमण करेगी। और इस मौके पर जाहिद खान, ,रामनारायण सिंह, ममता, विकास शर्मा, सीमा रानी, सिमरन राधा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। सभी इंस्टिट्यूट के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को समृद्धि चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा कौशल विकास यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।