नवमीं कक्षा के लिए पाश्र्व परीक्षा 11 फरवरी को जेएवी पेखुबेला में
BHT news, ऊना, 30 जनवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में कक्षा नवमीं के लिए पाश्र्व परीक्षा 11 फरवरी को जेएनवी पेखुबेला में आयोजित होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेएनवी प्रधानाचार्य अनूपा ठाकुर ने बताया कि पाशर्व परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www-navodaya-gov-in पर उपलब्ध हैं। आवेदक अपने पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर अपना हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया यदि किसी आवेदक को अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने मे कठिनाई हो तो जेएनवी पेखुबेला, ऊना से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-277002 पर सम्पर्क कर सकते हैं।