कर्मचारियों व उद्योगं में नहीं हुई सुलह अब लेबर कोर्ट में जायेगा मामला
BHT news ( परवाणू ) औद्योगिक क्षेत्र के एक उद्योग में कर्मचारियों की मांग को लेकर चल रहे विवाद पर वीरवार को हुई बैठक भी बेनतीजा रही। रोषित कर्मचारी सड़कों पर उतरे और माइक्रोटेक उद्योग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौर हो की उद्योग द्वारा कर्मचारियों को बड़ी में स्थानांतरित करने पर कर्मचारियों द्वारा ऐतराज़ को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर लेबर इंस्पेक्टर के समक्ष कई बैठकों के बाद कर्मचारियों ने मंगलवार को नायब तहसीलदार व एसडीएम कसौली को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम कसौली ने दोनों पक्षों को वीरवार को अंतिम बैठक के लिए वक्त दिया तथा अपने समक्ष बैठक का आश्वासन दिया। वीरवार को बैठक में एसडीएम कसौली शामिल नहीं हो सके व दोनों पक्षों ने लेबर इंस्पेक्टर के सामने अपने पक्ष रखे। एक ओर कंपनी प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों की शर्त के अनुसार नियमानुसार हिसाब देने को प्रबंधन राजी हो गया है । वहीँ कर्मचारी कम्पनी के हिसाब से अधिक की मांग कर रहे थे जिस पर दोनों पक्षों की सुलह नहीं हो पाई। लेबर इंस्पेक्टर ललित ठाकुर ने बताया की वीरवार को अंतिम बैठक में भी दोनों पक्षों में सुलह नहीं हो सकी है। हमारे द्वारा दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं जिन्हें लेबर कोर्ट भेजा जायेगा।आगामी कार्यवाही लेबर कोर्ट द्वारा की जाएगी जिसके अनुसार दोनों पक्षों पर फैसला दिया जायेगा।