मेरी कड़वी बात सच्चाई व ईमानदारी का प्रतीक,मुझे पूरा भरोसा ऊना की जनता इस बार विकास पर मोहर लगाकर भाजपा को जितवाएगी – सतपाल सत्ती
जसवाल ( ऊना ) मेरी बात कड़वी इसलिए होती है क्योंकि मैं सच्चाई और ईमानदारी का पक्षधर हूं, मुझे पूरा भरोसा है ऊना विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार विकास पर मोहर लगाकर भाजपा को जितवाएगी। यह बात ऊना सदर से भाजपा प्रत्याशी व भाजपा की जय राम सरकार में रहे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1200 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं । ऊना के मलाहत में करोड़ों रूपए की लागत से पीजीआई सेटेलाईट अस्पताल बन रहा है। इस हॉस्पिटल के बनने के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांति आएगी और बेहतर सुविधाएं लोगों को मिल पाएग। यही नही हाल ही में क्षेत्र में लगभग 28.20 करोड़ रुपये लागत से निर्मित मातृ शिशु स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र, 33.88 करोड़ रुपये लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन, 11.05 करोड़ रुपये की लागत का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन, मैहतपुर में 8.55 करोड़ रुपये की लागत का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन, ऊना में 6.79 करोड़ रुपये की लागत से बने परिधि गृह, बसदेहड़ा में 4.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, ऊना में 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय भवन, 71.19 लाख रुपये की लागत से निर्मित बीज प्रसंस्करण संयंत्र और बीज भण्डारण संरचना, 36.29 करोड़ रुपये की लागत से विशेष लोगों के लिए निर्मित राष्ट्रीय करियर सेवा, ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए 6.20 करोड़ रुपये लागत से नल जल कनेक्शन के लिए मौजूदा योजनाओं के सुधारीकरण, 1.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मलाहत जलापूर्ति योजना, 1.20 करोड़ रुपये लागत की रामपुर जलापूर्ति योजना, एक करोड़ रुपये की ननग्रां जलापूर्ति योजना, 40 लाख रुपये लागत की लाल सिंघी जलापूर्ति योजना, 42 लाख रुपये की जलापूर्ति योजना बसोली, 48 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजना गुशाला, 55 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजना जलग्रां और 48 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजना पिनबाड़ी आदि दी है। उन्होंने कहा कि जो उनके द्वारा विकास कार्य किए हैं उनकी लिस्ट बहुत लंबी है अगर गिनाने लग जांए तो पूरा दिन लग जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना कांग्रेस विधायक ने सिर्फ प्रौपर्टी डीलिंग का ही काम किया पिछली कांग्रेस सरकार में एक भी विकास की ईंट अगर लगाई हो तो वह जनता को बताएं। कांग्रेस विधायक ने माफिया और अपने चहेते ठेकेदारों के लिए ही काम किया है और क्षेत्र की जनता यह सब जानती है।