एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में नवगठित स्टूडेंट्स काउंसिल ने शपथ ली
BHT news (ऊना ) एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में नवगठित स्टूडेंट्स काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्कूल अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक श्री सुमेश शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल कार्यकारी प्रधानाचार्य यशपाल राणा ने नए शैक्षणिक सत्र के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सीनियर हेड बॉय राजशेखर व सीनियर हेड गर्ल वंशिका ,यूनियर हेड बॉय दिव्यम व जूनियर हेड गर्ल अशमिता को चुना गया। इसके अलावा अनुशासन प्रभारी दिव्यांशु, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी नवनीत, खेल प्रभारी आकांक्षा को चुना गया। वहीं आयुषी को साइंस गर्ल ,वंश वशिष्ठ को साइंस बॉय, दलबीर को असेंबली बाॅय ,सादगी असेंबली गर्ल , अलीशा शैक्षणिक हेड ,आशुतोष को कॉमर्स हेड का प्रभारी नियुक्त किया गया। छात्रों को 4 सदनों में बांटा गया जिसमें दुर्गा सदन की प्रभारी प्रदीप कौर, हर्षित को कप्तान व मान्या को उपकप्तान चुना गया वही कृष्णा सदन की प्रभारी शिवानी कपूर, अनिकेत कप्तान व मोनिका को उपकप्तान चुना गया। लक्ष्मी सदन की प्रभारी रमनदीप कौर, प्रभजोत कप्तान व अंश को उप कप्तान चुना गया जबकि शिवा सदन की प्रभारी रमनजीत कौर, रमनदीप को कप्तान व स्नेहा को उपकप्तान नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि ने नवगठित स्टूडेंट काउंसिल को बधाई दी उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिश्रम व लग्न द्वारा ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है l बच्चों को अनुशासन में रहकर सभी कार्य करने चाहिए और सड़क व वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना चाहिए। स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां पढ़ाई के साथ-साथ नेतृत्व की गुणवत्ता व जिम्मेदारी की भावना पैदा करती है। बच्चों को स्कूल में ही अनेक अवसर दिए जाते हैं जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल की उप प्रधानाचार्या बृज वाला शर्मा सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।