बीते मंगलवार को चार नकाबपोशों ने इसी व्यापारी के गोदाम पर हथियार की नौक पर ससूले थे बीस हजार रूपए
ज्योति भल्ला, नालागढ़ ( 26 दिसंबर ) हिमाचल -हरियाणा सीमा पर स्थित मढ़ांवाला में नकाबपोशों के हौसले इतने बुलंद है कि दो दिन में दूसरी बार कबाड़ के व्यापारी के गोदाम पर आकर गोलियां बरसाई व भाग गये । यही नहीं कवाड़ के व्यापारी के गोदाम पर नकाबपोशों ने वीरवार को फिर से गोलियां बरसाई व दुकान के बाहर एक पर्चा चिपका दिया जिसके ऊपर पंजाबी में यह लिखा है कि तेरा सारा खानदान मार देना है जित्थे मर्जी तक भज ले पुरषोतम तु बच नहीं सकता। वहीं इस पर्चे के नीचे गायक परमीश वर्मा को गोली मारने के आरोप में सजा काट रहे दिलप्रीत बाबा का नाम लिखा है। इससे पहले बीते मंगलवार को चार नकाबपोशों ने इसी व्यापारी के गोदाम पर हथियार की नौक पर बीस हजार रूपए बसूले थे व पीछा करने पर पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां बरसाई थी। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल -हरियाणा की सीमा पर स्थित मढ़ांवाला में शाम करीबन चार बजे कुछ नाकाबपोश दिल्ली नम्बर सियाज गाड़ी में आए व गोदाम के ऊपर बाहर से ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी । गनीमत यह रही कि उस समय गोदाम पर कोई भी नहीं थाव नकाबपोश जाते समय चेतावनी पर्चा चिपका गये जिस पर साफ तौर पर व्यापारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। व पर्चे के नीचे दिलप्रीत बाबा का नाम लिखा हुआ है। जिस समय यह घटना घटी चौकी प्रभारी मढ़ांवाला राजिंद्र सिंह भी कुछ दूरी पर इसी मामले की पूछताछ के लिए आया हुआ था। जैसे ही उसे गोलियों की आबाज सुनाई दी तो उसने नकाबपोशों का पीछा बसौंला तक किया परन्तु वहीं पर यह लोग आखों से ओझल हो गये। घटना के बाद पुलिस ने ए.सी.पी. कालका, ए.सी.पी. पिंजौर, एस.एच.ओ. कालका व पिंजौर घटना स्थल पर पहूंचे व थोड़ी दूरी पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फु टेज भी खंगाली परन्तु बीच में एक ट्रक व टै्रक्टर आने से पुलिस के हाथ कोई कलु नहीं लग पाया । घटना के बाद व्यापारी पुरषोतम मितल की तबीयत अचानक खराब हो गई व उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा ।
गुस्साए व्यापारियों ने की नारेबाजी व किया हाईवेय पर चक्का जाम- पिछले तीन दिनों में दूसरी बार व्यापारी पर गोली बारी होने व पुलिस के हाथ खाली होने के चलते व्यापारियेां ने पुलिस की उपस्थिति में ही हरियाणा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी व नालागढ़ पिंजौर हाईवेय पर लगभग 20 मिंट तक चक्का जाम रखा। जिसके चलते मढंा़वाला से बद्दी तक गाडिय़ों का लंबा जाम लगा रहा । बाद में पुलिस एस.एच.ओ. कालका व पिंजौर ने व्यापारियों को यह कहकर शांत किया कि पुलिस आरोपियों के काफी नजदीक है व जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरिफ्त में होंगे। घटनास्थल पर पहूंचे ए.सी.पी. पंचकूला यशदीप, ए.सी.पी. कालका रामेश ने बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। हिमाचल व पंजाब की सभी सीमाओं का सील किया गया है व जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरिफ्त में होंगे। बता दें कि बीते बीरवार को दोपहर करीबन एक बजे तब खाटु श्याम ट्रेडर का व्यापारी अपने गोदाम पर बैठा था तो आई-20 गाड़ी में चार नकाबपोश आए व हथियारों के बल पर उनसे 50 हजार की मांग की परन्तु बीस हजार रूपया लेकर ही वहां से फरार हो गये । इस दौरान इन नकाबपोशों ने पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां चलाई वहीं हिमाचल के गावं बग्गुवाला के पास भी फायर किए व पुलिस के हाथों से निकल गये थे।