72 वें गणतंत्र दिवस पर कोटला कलां अप्पर में फहराया तिरंगा
जसवाल, ऊना ( 26 जनवरी ) कुटलैहड़ विस क्षेत्र के अधीन आते गांव कोटला कलां अप्पर में 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा बड़ी शान से फहराया गया। वर्तमान प्रधान निशा देवी ओर नवनिर्वाचित प्रधान सरजीवन कुमार ने मिलकर तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर वर्तमान ओर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुटता का संदेश दिया। झंडा पहराने के उपरांत गांववासियों का मुंह मीठा करवाकर सबको गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर निशा देवी ने पिछले पांच वर्षों में गांववासियों के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया, वहीं पर नवनिर्वाचित प्रधान सरजीवन ओर उप प्रधान संजय कुमार ने अगले पांच वर्षों के लिए उन पर विश्वास जताने के लिए गांववासियों का शुक्रिया अदा किया। ओर कहा कि गांव वासियों की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाना उनका पहला लक्ष्य रहेगा। गांव में विकास की गति को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार की हर योजना को हर गांव वासी तक पहुंचाया जाएगा। गांव को पूरे प्रदेश में आदर्श बनाया जाएगा। उन्होंने गांववासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर वार्ड पंच ममता देवी, रंजना देवी, सुमन सैनी, भूतपूर्व प्रधान संतोष कुमारी उपस्थित रहे। नव निर्वाचित उप प्रधान संजय कुमार, वार्ड पंच अंजना, रीतू, मनोहर लाल, सविता समेत गांववासी विनय कुमार, मेहर चंद सैनी, मोहिंदर सिंह, जवाहर लाल, शमशेर सिंह, प्रह्लाद सिंह, ओम प्रकाश, बलबीर सिंह, अशोक कुमार मौजूद रहे।