पुलिस ने डंगेहड़ा में 45000 मिलीलीटर शराब की बरामद
ऊना ( BHT news ) जिला ऊना में आज गुप्त सूचना मिलने पर सिटी चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके एक व्यक्ति जो कि डंगेहड़ा गांव का निवासी है और कुरियाला बाजार में दुकान चलाता है उसकी दुकान पर छापा मारा और तलाशी मे ऊना सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह आधारित टीम ने 2 पेटी देसी शराब मारका संतरा मैजिक 2 देसी शराब मारका नागपुरी संतरा एक पेटी अंग्रेजी शराब मारका रॉयल स्टैग व्हिस्की की बरामद की है जो कुल 45000 मिलीलीटर शराब है यह कार्रवाई विशेष रुप से ऊना सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र शर्मा, कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल रूपलाल, मुख्य आरक्षी लखबीर सिंह की टीम द्वारा अंजाम दी गई और नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है सिटी चौकी इंचार्ज जगबीर सिंह ने सभी नशे के कार्य करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अपने गैरकानूनी धंधे बंद कर दें नहीं तो पुलिस प्रशासन द्वारा समाज के हित में ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और गांव वासियों ने इस कार्य के लिए पुलिस पार्टी की भूरी भूरी प्रशंसा की है