ग्रामीण डाक सेवक गणेश दत्त ने लोगों को नव्वे हजार पेंशन बांटी
राजीव धीमान ( बंगाणा ) उपमंडल बंगाणा के गांव मुच्छाली में आज बुधवार को ग्रामीण डाक सेवक गणेश दत्त ने करीब 30 लोगों को घर द्वार पर ही वृद्धा, अपंगता, विधवा , लोगों को नव्वे हजार पेंशन बांटी जिस पर ग्रामीणों ने अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया उन्होंने जो घर द्वार पर ही जो पेंशन वितरित करने का अभियान चला रखा है ग्रामीणों में गीता रानी ,रामचंद शक्ति चंद, विमला देवी ,रुक्मणी देवी, पूर्णचंद ,राज लाल, सावित्री, रामस्वरूप समेत ने अधीक्षक रामतीर्थ का आभार व्यक्त किया और कहा इससे पहले भी कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रारम्भ में भी घर द्वार पर ही हमें जो पेंशन दी थी हम उन का पुन दिल से आभार व्यक्त करते हैं