रक्षाबंधन के लिए एमसी पार्क में लगे विक्री व प्रदर्शनी स्टॉल
BHT news,ऊना: राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड ऊना में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर एमसी पार्क ऊना के समीप स्वयं सहायत समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की विक्रय एवं प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इस बारे जानकारी देते हुए विकास खंड अधिकारी के एल वर्मा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लगाए गए प्रदर्शनी व विक्री स्टॉल 29 सितम्बर तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी व विक्री स्टॉल पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के हैंड मेड उत्पाद जैसे सेवियां, बड़ियां, आचार, पापड़, भल्ले, जूट बैग आदि शामिल है। के एल वर्मा ने बताया कि विक्री व प्रदर्शनी स्टॉल पर जिला के एसएचजी द्वारा निर्मित राखीयां भी रखी गई हैं जोकि पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इन प्रदर्शनी स्टॉल पर जिला के लगभग 12 स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक इन प्रदर्शनी स्टॉलों के माध्यम से लगभग 31 हज़ार रूपये का सामान विक्री किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जिला के एसएचजी को आजिविका मिशन के तहत सहायता प्रदान की जाती है। ओम स्वयं सहायता समूह की मीना कुमारी ने बताया कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल से राखियों की विक्री अच्छी हो रही है। इसके अतिरिक्त एसएचजी द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों को भी प्रदर्शनी स्टॉल में शामिल किया गया है तथा अच्छी विक्री हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला के लोगों का रूझान हैंड मेड उत्पादों में काफी अधिक बढ़ रहा है जिसके चलते स्वयं सहायता समूहों को अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्पादों की अच्छी सेल होने से घर का गुजर-बसर करने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है। उनके साथ कृष्णा देवी, सुदेश कुमारी, रीया शर्मा,पूजा गौतम,राज रानी, अनिता, सोनिया शर्मा, सुषमा, शुभ, बलजिंदर, ललिता और अजय भी स्टॉल लगा कर अच्छी विक्री कर रहे हैं।
