बल्ड् हिमालयन टाइम्स के माध्यम से एक नए सफर की शुरुआत हो चुकी है । मंजिल अभी दूर है लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीक़े से निभाते हुए मंजिल तक कामयाबी से पहुंचना हमारा संकल्प ही नही बल्कि पक्का निश्चय रहेगा। सामने चुनौतियां भले ही बहुत है और इन चुनौतियों के बड़े बड़े पहाड़ हमारे सामने खड़े हैं , लेकिन इनको हम अपनी सफलता से नतमस्तक करते हुए पार करेंगे। हमारा काम मक्खन पर लकीर खींचना नहीं होगा बल्कि पत्थर पर एक नई लकीर खींचना होगा । हम आशा करते हैं कि पाठकों और दोस्तों का स्नेह हमारे साथ इस सफर में हमेशा बना रहेगा । सभी के सुझाव हमारे लिए अमुल्य है और सभी की आशाओं पर खरा उतरना हमारा भरपूर प्रयास होगा । धन्यवाद
संदेश – डॉ रणधीर सिंह जसवाल
डॉ रणधीर सिंह जसवाल