राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाले स्काट्स एंड गाइड्स सम्मानित
BHT news, ऊना 10 फरवरी: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाले ऊना जिला के 26 प्रतिभागियों को शुक्रवार को उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए ऊना जिला की गाइड्स प्रभारी प्रमिला देवी व निर्मला देवी ने बताया कि राजस्थान के पाली जिला में आयोजित राष्ट्रीय भारत एंड स्काउट गाइड्स जंबूरी में हिमाचल प्रदेश के 350 स्काउट्स एंड गाइड्स ने भाग लिया जिनमें ऊना जिला से 26 प्रतिभागी शामिल थे। इस अवसर पर ऊना जिला के अलग-अलग स्कूलों के 13 स्काउट्स तथा 13 गाइड्स के अलावा स्काउट्स इंचार्ज अमन देव गर्ग, गाइड्स इंचार्ज मीना कुमारी के अलावा उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जनक सिंह तथा स्काउट मास्टर भी साथ में मौजूद थे। इस मौके पर उपायुक्त ऊना ने सभी बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।