कांगडा में 19 से शिवसेना के स्थापना दिवस पर शतचंडी महायज्ञ
BHT news, ऊना। शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कांगडा के अष्ट भुजा मंदिर वोहाण में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है। यह जानकारी शिवसेना के राज्य अघ्यक्ष एसडी वशिष्ट ने दी है। उन्होंने बताया कि शिवसेना के स्थापना दिवस पर धर्म संस्थापनार्थ एवं विश्व कल्याणार्थ हेतु श्री शतचंडी महायज्ञ 19 जून से शुरू होगा और महायज्ञ का समापन 23 जून को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महायज्ञ में काशी के वैदिक विद्वानो द्वारा गुप्त नवरात्री के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना की जायेगी। उन्होंने लोगों से कांगडा के अष्ट भुजा मंदिर वोहाण में पहुंचकर शतचंडी महायज्ञ में भाग लेने का आहवान किया है।