हिम्केप्स लॉ कॉलेज बढेडा के छात्रों ने जानी नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही
जसवाल, ऊना: शनिवार को हिम्कैप्स संस्थान के विधि विभाग के बीए एल एलएलबी के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने जिला व सत्र न्यायालय ऊना और अम्ब कोर्ट द्वारा आयोजित नेशनल लोक अदालत में भाग लिया। इस संस्थान के कि छटे वर्ष के छात्रों को ग्रुपों में विभाजित करके अलग-अलग लोक अदालतों की कार्यवाही जानने के लिए भेजा गया और इस अवसर पर न्यायाधीशों ने छात्रों को लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य छात्रों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल गतिविधियां में शामिल करना है और इस संस्थान की संस्थापक प्रोफेसर श्रुति विशिष्ट परिवेशक के तौर पर उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है।