पुजारी के घर मे चोरी वारदात को अंजाम देने वाला सलाखों के पीछे
करनाल, आशुतोष गौतम ( 17 जनवरी ) करनाल पुलिस की क्राइम युनिट डिटैक्टीव स्टाफ इन्चार्ज निरीक्षक विजय कुमार को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जुण्डला गेट के पास चोरी का मोबाईल फोन बेचने की फिराक में है, प्राप्त सुचना पर मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार व साथी कर्मचारियों द्वारा जुण्डला गेट से आरोपी अनुप पुत्र दर्शन लाल वासी इन्द्रा कालोनी जुण्डला गेट को चोरी के मोबाईल सहित गिरफतार किया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने थाना शहर क्षेत्र में बजरंग सेवा संघ में मंदिर के पुजारी के घर से चोरी की वारदात के संबंध में खुलासा किया, जिस संबंध में थाना शहर में मुकदमा धारा 454,380 भादस के तहत दर्ज है। पुलिस टीम ने आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया, दौरानें रिमांड आरोपी के कब्जे से पुजारी के घर से चोरी किए गए आभूषण एक जोड़ी सोने के टोपस कानों के, चार जोड़ी चांदी के पजेब पैरों की, 3 चुगटी, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाईल फोन और 1500 रूपये नकद बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि वह कई दिन से पुजारी के घर में नजर रखे हुए था और एक दिन उसने देखा की पुजारी घर से बाहर गया है। उसने मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास व चेन स्नैचिंग के मामले में दो बार जेल जा चुका है और नशे का आदि है, जिसकी पूर्ति के लिए इसने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया।