केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पंचकूला में होगी वर्चुअल रैली, 14 जून को होगी ऐतिहासिक वर्चुअल रैली
करनाल, आशुतोष गौतम ( 13 जून ) स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर 14 जून को एक ऐतिहासिक वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश पैदा करेंगी, जिससे भाजपा को एक नई मजबूती मिलेगी। इस रैली में सोशल मीडिया व ऑनलाईन प्लेटफार्मों के माध्यम से लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा। इस रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा एक साल में किए गए विकास कार्यो को आमजन के समक्ष रखा जाएगा। वाइस चेयरमैन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल में किए कार्यों को जनता तक पंहुचाने के लिए 14 जून को पंचकूला मे सुबह 11 बजे वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के इतिहास की यह पहली वर्चुअल रैली होगी, जिसमें लाखों लोगों को आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यमों से जोड़ा जाएगा। इस वर्चुअल रैली में प्रदेश के 11 जिले करनाल, पानीपत, यमुनानगर, कैथल, पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, जींद और फतेहाबाद के लाखों लोग सोशल मीडिया व टीवी के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल रैली के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे और केन्द्र सरकार द्वारा एक साल में किए गए विकास कार्यो को लेकर सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण ने पूरी दुनिया को प्रभावित करने के साथ-साथ आमजन के जीवन को भी बदल दिया है। ऐसे समय में भाजपा ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा यह वर्चुअल रैली साक्षात रैली के स्वरूप जैसी होगी बस इसमें लोग ऑनलाइन और सोशल माध्यम से जुड़ेंगे।