विशिष्ट पब्लिक स्कूल की टॉपर छात्राएं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुई सम्मानित
जसवाल, ऊना, बेहतरीन शिक्षा के बलबूते पर एक बार फिर वशिष्ट स्कूल ने नाम कमाया है। विशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना कि विज्ञान संकाय की टॉपर रही छात्राएं नमिता शर्मा एवं वंशिका, वाणिज्य संकाय की टॉपर रही छात्रा विभूति शर्मा एवं दसवीं कक्षा की टॉपर रही छात्रा श्रेया मित्तल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा प्रत्येक छात्रा को 21000/- रुपए की प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, सीडीपीओ ऊना कुलदीप सिंह दयाल, सीडीपीओ बंगाणा हरीश मिश्रा, सीडीपीओ अंब अनिल कुमार, सीडीपीओ गगरेट रवि शंकर भारद्वाज और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के. शर्मा, महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य मोनिका सिंह, सक्षम गुड़िया बोर्ड की सदस्य डाॅ. देव कला सहित अन्य उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल के चेयरमैन श्री सतपाल वशिष्ट जी ने कहा कि वशिष्ठ पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा ही अग्रणी रहा है और भविष्य में ऐसे आयाम हासिल करता रहेगा।
Attachments area