कहा कांग्रेस पूर्व विधायक सतपाल रायजादा कार्यालय में बैठकर विकास देख रहे है विकास देखने के लिए उन्हें अपने कार्यालय से बाहर निकलना होगा
जसवाल, ऊनाकांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा अपने ज्ञान में वृद्धि करें। यह बात भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ऊना विस क्षेत्र से विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने शनिवार को जारी प्रेस बयान में कहीं। सत्ती ने कहा कि सतपाल सिंह रायजादा लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है तो उन्हें भाजपा द्वारा किया गया विकास नहीं दिख रहा है। रायजादा अगर अपने कार्यालय से बाहर निकलेंगे तो उन्हें विकास दिखेगा। उन्होंने कहा कि रायजादा जब राजनीति में नहीं आए थे तो वर्ष 1990 में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने स्वां चैनालाईजेशन के लिए आवाज बुलंद की थी। जिला ऊना में भाजपा ने 1500 करोड़ रुपए से स्वां चैलालाईजेशन किया है। जिससे 15 हजार हेक्टेयर भूमि रिक्लेम हुई और किसानों को भारी लाभ मिला।सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना में रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रो. प्रेम कुमार धूमल, सुरेश चंदेल व अनुराग ठाकुर का अहम रोल है। कांग्रेस के शासनकाल में रेल एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई थी। भाजपा ने रेल सुविधा को दौलतपुर चौक तक पहुंचाया। अब रेल को तलवाड़ा व मुकेरियां तक पहुंचाया जा रहा है। सतपाल सत्ती ने कहा कि रायजादा मलाहत में जाकर देखे पीजीआई सेटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है। पीजीआई अस्पताल के बड़े-बड़े ब्लाक बनकर तैयार हो रहे है। भाजपा द्वारा ही 500 करोड़ से पीजीआई सेटेलाईट सेंटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा हरोली क्षेत्र को बल्क ड्रग पार्क का तोहफा भाजपा ने दिया है। बल्क ड्रग पार्क पर 1000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार खर्च कर रही है। इसके लिए 225 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी है। जिससे बल्क ड्रग पार्क में पेयजल, सड़क व बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रही है। सत्ती ने कहा कि सतपाल रायजादा कार्यालय में बैठकर विकास देख रहे है। विकास देखने के लिए उन्हें अपने कार्यालय से बाहर निकलना होगा। सतपाल सत्ती ने कहा कि रायजादा खुद बताए कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय उन्होंने जिला ऊना को कौन सा बड़ा प्रोजेक्ट लाकर दिया? रायजादा का ऊना के विकास में क्या योगदान है, यह भी बताए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार सत्ता पर काबिज हुई है,आर्थिक हालात ठीक नहीं होने का ही रोना रोया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के भवनों तक को पूरा नहीं किया जा रहा है निर्माणाधीन भवनों के लिए बजट तक कांग्रेस सरकार जारी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के साथ छल कर सत्ता पर काबिज हुई थी,अब लोकसभा व विधानसभा के उपचुनावों में जनता इन्हें जवाब देगी।