करनाल पुलिस को मिली बडी कामयाबी, मन्दिर के महंत का हत्यारोपी चढा पुलिस के हत्थे
करनाल, आशुतोष गौतम ( 21 मार्च ) गांव बीड बडावला के डेरे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंहत ओमकारपुरी की हत्या कर दी गई थी। उपरोक्त संबंध में महंत दुजपुरी वासी गांव लदाना बाबा जिला कैथल के बयान पर मुकदमा धारा 302 भादस थाना निगदु करनाल मेंं दर्ज रजिस्टर किया जाकर। मामले की गंभीरता को देखते हुये मुकदमें की तपतीश क्राईम यूनिट सीआईए-2 इंचार्ज निरीक्षक दीपक कुमार को सौंपी गई। जांच उप निरीक्षक दलबीर सिंह की अध्यक्षता में सीआईए-2 की टीम कामयाबी हासिल करते हुऐ गुप्त सुचना के आधार पर गांव निगदु से आरोपी राम दलेल पुत्र राम सिंह वासी गांव चोैचडा थाना असंध हाल बाबा नेम गोकुलपुरी पुत्र देवी पुरी वासी ओंकार खेडा डेरा बीड बडालवा थाना निगदु को गिरफतार किया। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह सन 2012 गांव बीड बडालवा औंकार खेडा में आकर रहने लगा था और बाबा बन गया था। उसने बताया की डेरा की लगभग 84 एकड जमीन थी। जिसको गांव वाले ठेके पर लेकर बिजाई करते थे जमीन का ठेका बडी मात्रा में था गददी के लालच में आकर ताकि ठेका का पैसा मुझे मिल सके, महंत ओमकार पुरी को रास्ते से हटाने की ठान ली। जिसके चलते रात को आरोपी ने ओमकार पुरी के कमरें में जाकर उसकी परने से गला दबाकर व आग लगाकर उसकी हत्या कर दी व फरार हो गया। आज आरोपी को अदालत में पेश किया वदौराने रिमाण्ड आरोपी से उपरोक्त मामले में गहनता से पुछताछ की जाऐगी।