वर्चुअल माध्यम से बजट पर चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, 11 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
BHT news, ऊना, 5 मार्च: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर रविवार को बजट 2022-23 पर आम लोगों के साथ चर्चा करेंगे, जिसका ऊना जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी बीडीओ कार्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि बंगाणा पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शामिल होंगे। जबकि ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत लाइव प्रसारण जिला परिषद हॉल में किया जाएगा, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त चिंतपूर्णी विधानसभा के अंतर्गत बीडीओ कार्यालय स्थित पंचायत समिति हॉल में लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें विधायक बलबीर चौधरी मौजूद होंगे। वहीं गगरेट विस क्षेत्र के तहत बजट पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उमेद पैलेस गगरेट में किया जाएगा, जिसमें गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि हरोली विस के तहत लाइव प्रसारण मिनी सचिवालय हरोली में किया जाएगा, जिसमें एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का प्रसारण प्रातः 11 बजे से होगा।