राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा को पहंचाई ठेस – वशिष्ट
जसवाल, ऊना: देश के प्रधानमंत्री पद को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह बात शिवसेना वाल ठाकरे के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट एसडी वशिष्ट ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक संवैधानिक पद है और इस पद की गरिमा को बार-बार ठेस पहुंचाई जा रही है। लेकिन इस बार तो राहुल गांधी ने सभी हदें पार कर दीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा राजस्थान में रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए पनौती व जेबकतरे सहित अन्य टिप्पणियां की। प्रधानमंत्री पद के खिलाफ जिस भाषा का प्रयोग किया गया है। वो निंदनीय है। प्रधानमंत्री को पनौती कहना, शर्मनाक है और राहुल गांधी के इस वक्तव्य का हिमाचल शिवसेना कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सार्वजनिक मंचाे पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पनौती व जेबकतरे सहित अन्य टिप्पणियां करने पर चुनाव आयोग का राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भी जारी हो चुका है। शिवसेना वाल ठाकरे के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट एसडी वशिष्ट ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगनी चाहिए।