श्री लक्ष्मेश्वर शिव मंदिर चंद्रलोक कॉलोनी ऊना में 17 फरवरी को 11वे विशाल भंडारे का किया जा रहा आयोजन
BHT news,ऊना: श्री लक्ष्मेश्वर शिव मंदिर चंद्रलोक कॉलोनी ऊना में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 फरवरी दिन शनिवार को मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में 11वे विशाल भंडारे (कांगड़ी धाम ) का आयोजन किया जा रहा है। शिव सेवक स्वर्गीय एलडी सिंगल सेवानिवृत मुख्य अध्यापक की स्मृति में आयोजित हो रहे इस विशाल भंडारे में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज अपने प्रवचनों से निहाल करेंगे। भगवान शंकर का गुणगान करने के लिए टीवी की मशहूर गायक निधि वालिया तथा लवली वालिया की भजन मंडली इस अवसर पर अपने भजनों से समां बांधने के लिए पधार रहे हैं। युवा गायक तुषार कुमार भी भगवान भोले का गुणगान करते नजर आएंगे। श्री लक्ष्मेश्वर शिव महादेव मंदिर कमेटी के प्रबंध निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य आयोजन में राजनीतिक, धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे के उपलक्ष्य में जनता के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन भी होगा जिसमें आयुर्वेदिक तथा एलोपैथी विभाग के चिकित्सक निशुल्क उपचार करेंगे तथा दवाइयां वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पूजा-पिता श्री एलडी सिंगला ने आज से 11 वर्ष पूर्व चंद्रलोक कॉलोनी में शिव मंदिर का निर्माण करवाकर इसमें भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना की थी, तब से लेकर हर वर्ष निरंतर मूर्ति स्थापना समारोह के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी की ओर से करवाया जाता है।