कंप्यूटर अकाउंटिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण 2 जनवरी से इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी तक अपना पंजीकरण करवाएं
BHT news, ऊना, 30 दिसम्बर: निदेशक, आर सेटी संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान ऊना में कंप्यूटर अकाउंटिंग का 30 दिवसीय प्रशिक्षण 2 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। ऊना जिले के 18 से 45 वर्ष की आयु के इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क है। उम्मीदवार अपने आधार कार्ड, राशनकार्ड की फोटोकॉपी और 3 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की भी सुविधा है। प्रशिक्षण पूरा करने के पर उन्हें प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा और अपना काम शुरू करने के लिए बैंक ऋण की सुविधा भी दी जाएगी।