आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 18 प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी – अभी चड्डा
BHT news (ऊना) हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी हिमाचल में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है । इसी को देखते हुए पार्टी ने आज प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है.। आप पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में जिन 18 प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है । उनके नाम पंकज पंडित, रि. कर्नल मनीष धीमान, संजय संधु, अनुराग पार्थी, सुनील कुमार गोल्डी, बलदेव राज, सुषमा शर्मा, पंकज पंकु कांगड़िया, कल्याण भंडारी, विकास धीमान, डॉ. विजय विद्यार्थी, मनीषा, रूपरेखा, भूपेंदर सिंह छजटा, राजीव शर्मा, गौरव शर्मा, विकंदर सूद, गीता सिंह माहिया शामिल हैं।आम आदमी पार्टी की तरफ से लिस्ट जारी कर लिखा गया है हिमाचल की ओर से इन नेताओं को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाती है। नियुक्त किए गए लोग पूरी मेहनत और लगन के साथ जन-जन तक सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों को पहुंचाएंगे। इनकी नियुक्ति होने पर प्रदेश युवा सह सचिव अभी चड्डा ने भी इनको जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है ।